भुवनेश्वर , नवंबर 06 -- ओडिशा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) योगेश बहादुर खुरानिया ने गुरुवार को कहा कि राज्य सरकार ओडिशा पुलिस को देश के सबसे आधुनिक और मजबूत बलों में से एक बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
श्री खुरानिया रेलवे और तटीय सुरक्षा प्रभागों के अधिकारियों के लिए एक दिवसीय कौशल संवर्धन कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए कहा कि ओडिशा की लंबी तटरेखा इसकी तटीय सुरक्षा को अत्यंत महत्वपूर्ण बनाती है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने तटीय सुरक्षा नेटवर्क को मजबूत करने के लिए 149.95 करोड़ रुपये मंजूर किये हैं। इस पहल के तहत, 10 उन्नत ड्रोन, तीन ट्रॉलर और 140 समर्पित पुलिस अधिकारी तैनात किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि वास्तविक समय की निगरानी के लिए एक आधुनिक कमांड और नियंत्रण केंद्र भी स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 32 मछली पकड़ने वाले बंदरगाहों और घाटियों पर सीसीटीवी सिस्टम लगाने का काम प्रगति पर है।
उन्होंने बताया कि राज्य में कई नए रेलवे पुलिस थानों स्टेशनों (जीआरपीएस) को मिलाकर एक नया रेलवे पुलिस जिला बनाया जा रहा है। सभी 15 मौजूदा जीआरपीएस इकाइयों में सीसीटीवी निगरानी केंद्रों के लिए धनराशि को भी मंजूरी दी गयी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित