पटना , अक्टूबर 22 -- िहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी यादव की चुनावी घोषणाओं पर तंज कसते हुए बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के युवराज अचानक अज्ञातवास से निकलकर 'वादों के पिटारे' के साथ प्रकट हुए हुए हैं, क्योंकि इनको पता चल चुका है कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी के लिए कुछ बचा नहीं है ।
श्री सिन्हा ने बयान जारी कर कहा कि बिहार की जनता डबल इंजन सरकार को प्रचंड जनादेश देने का मन बना चुकी है । महागठबंधन के नाम का बुलबुला आपसी विरोधाभास में उलझ कर फूट चुका है ।
श्री सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी हर परिवार में एक सरकारी नौकरी देने का वादा कर रहे हैं । आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार राज्य में कुल पौने तीन करोड़ परिवार हैं और सरकारी क्षेत्र में कुल स्वीकृत पद 25 लाख से भी कम हैं । इन्हें बताना चाहिए कहाँ से ढाई करोड़ सरकारी पदों की व्यवस्था कहाँ से करेंगे । ये सभी जीविका दीदी को 30000 रुपए प्रतिमाह देकर स्थायी नियोजन की बात कर रहे हैं । राज्य में कुल एक करोड़ 40 लाख जीविका दीदियां हैं, इस लिहाज से साल में 5 लाख करोड़ रुपए से अधिक का बजट चाहिए । जबकि राज्य के बजट का आकार 2025-26 में करीब 3 लाख 17 हजार करोड़ है । तेजस्वी जी बेटी और माँ के नाम पर जो शाब्दिक मुहावरे ये गढ़ रहे हैं, उससे जुड़ी सारी योजनाएं डबल इंजन सरकार चला रही है । उन्होंने कहा कि 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना, मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना बिहार में बिना किसी भेदभाव के धरातल पर उतर रही हैं।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राजद-कांग्रेस के जंगलराज के दौर में राज्य की हमारी माँ-बहनों की हालत बहुत खराब थी। उन्होंने कहा कि तेजस्वी को याद नहीं होगा, लेकिन बिहार की जनता को वह दौर याद है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के प्रयासों से पंचायतीराज में 50 प्रतिशत से अधिक महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित हुई है। आजकल सरकारी सेवाओं की नियुक्तियों में 40 प्रतिशत से अधिक महिलाओं की भागीदारी प्रदेश में देखी जा सकती है । प्रदेश के हर जिले में महिला थाना और राज्यभर में 30 हजार से अधिक महिला पुलिस कर्मी हैं, जो एक बड़ी उपलब्धि है।
श्री सिन्हा ने कहा कि एक करोड़ युवाओं को कुशल युवा कार्यक्रम के तहत निशुल्क कम्प्यूटर, लैंग्वेज और व्यवहार कौशल का प्रशिक्षण मिल रहा है,उसमें अधिकतर महिला हैं ।यहां तक कि मताधिकार के प्रयोग के मामले में भी प्रदेश में पिछले कई चुनावों से महिलाओं की भागीदारी पुरूषों से ज्यादा हैं । उन्होंने कहा कि श्री यादव के वादों के पिटारे और हवाई घोषणाओं को बिहार की जनता स्वीकार नहीं करेगी और 14 नवंबर के बाद एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ राजग सरकार बनेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित