बीकानेर , नवंबर 15 -- राजस्थान के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कहा है कि राज्य सरकार राज्य में सरकारी विद्यालयों में सभी आधारभूत सुविधाओं के विकास को लेकर पूर्ण गंभीर है।
श्री गोदारा ने शनिवार को लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र में रोहीडा (शेखसर) में राजकीय प्राथमिक विद्यालय में दो टीन शेड और चारदीवारी कार्य के लोकार्पण करने के बाद समारोह में कहा कि इसी श्रृंखला में क्षेत्र के विद्यालयों पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि टीन शेड और चारदीवारी विद्यार्थियों के लिए लाभदायक साबित होगी। उन्होंने यहां एक अतिरिक्त कक्षा कक्ष बनाने की घोषणा की।
इस दौरान श्री गोदारा ने जोरावाला में राजकीय संस्कृत प्राथमिक विद्यालय के भवन, टीन शेड और चार दिवारी का लोकार्पण किया। उन्होंने ग्रामीणों से बच्चों को पढ़ाने के अधिक से अधिक अवसर देने का आह्वान किया और कहा कि क्षेत्र के विद्यालयों में किसी प्रकार की सुविधा की कमी नहीं आने दी जाएगी।
श्री गोदारा ने कहा कि लूणकरणसर को विकसित और शिक्षित क्षेत्र के रूप में विकसित करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसे ध्यान में रखते हुए पूर्ण सुनियोजित तरीके से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं, जिससे आने वाली पीढ़ी को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि पिछले दो वर्षों में क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, पेयजल और विद्युत तंत्र सुदृढ़ हो रहा है। आने वाले समय में इसमें और अधिक गति लाई जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित