नैनीताल , नवम्बर 27 -- चीन सीमा से सटे उच्च हिमालयी क्षेत्र में तापमान में आयी भारी गिरावट और बर्फवारी के चलते पिथौरागढ़ जिला प्रशासन ने प्रसिद्ध आदि कैलाश और ओम पर्वत यात्रा मार्ग को पर्यटकों के लिये बंद करने का निर्णय लिया है।
धारचूला के उप जिलाधिकारी जितेन्द्र वर्मा की ओर से गुरूवार को जारी आदेश में कहा गया है कि उनके संज्ञान में आया है कि आदि कैलाश क्षेत्र में तापमान गिरने के कारण पार्वती ताल में बर्फ जमना प्रारंभ हो गया है।
सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की ओर से भी अपनी रिपोर्ट में कहा गया है कि आदि कैलाश और ओम पर्वत मार्ग यात्रा के लिये सुगम नहीं है। उच्च हिमालयी क्षेत्र में रह रहे ग्रामीणों ने निचले क्षेत्रों के लिये प्रवास (माइग्रेशन) करना शुरू कर दिया है।
श्री वर्मा ने आगे कहा है कि इसलिये उपरोक्त तथ्यों को ध्यान में रखते हुए आगामी 01 दिसंबर से आदि कैलाश और ओम पर्वत यात्रा दर्शन को तत्काल प्रभाव से बंद करने का निर्णय लिया जाता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित