दंतेवाड़ा , अक्टूबर 06 -- छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के जिला प्रशासन की ओर से 'आदि कर्मयोगी विलेज विजन प्रोग्राम 2030' को दंतेवाड़ा की सभी ग्राम पंचायतों में प्रभावी ढंग से लागू किया जा रहा है। कलेक्टर कुणाल दुदावत और जिला पंचायत सीईओ जयंत नाहटा के निर्देशन में इस अभियान के तहत ग्रामीणों की आवश्यकताओं और विकास योजनाओं को ध्यान में रखते हुए विजन दस्तावेज तैयार किए जा रहे हैं।
हाल ही में ग्राम पंचायत कासोली-01, बड़े कारली और हीरानार में आयोजित बैठकों में ग्रामीणों ने मूलभूत सुविधाओं, रोजगार के अवसरों और स्थानीय विकास से जुड़ी आवश्यकताओं पर चर्चा की। इन बैठकों के आधार पर गाँवों के लिए दीर्घकालिक विकास रोडमैप तैयार किया गया। ग्रामीणों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि इससे उनके गाँवों का समुचित और सतत विकास सुनिश्चित होगा।
इस दौरान नोडल अधिकारी राम प्रताप राजवाड़े, ग्राम सचिव सुकलधर ठाकुर, रविन्द्र सोनी, सोहन यादव, कृषि विकास अधिकारी चोवाराम साहू और पटवारी डी.के. नागेश सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। यह कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में स्थानीय जरूरतों के अनुरूप विकास योजनाओं को लागू करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित