कवर्धा, सितंबर 25 -- छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में आदिवासी छात्रा से हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना के विरोध में गुरुवार को आदिवासी समाज सड़क पर उतर आया। सिग्नल चौक पर बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग हाथों में तख्तियां लिए एकजुट होकर प्रदर्शन करते नजर आए।
प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी, दोषियों के घर पर बुलडोजर कार्रवाई तथा पीड़िता को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग रखी।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं धरना-प्रदर्शन की वजह से सिग्नल चौक पर आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही गिरफ्तारी और मुआवजे की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई तो आंदोलन और उग्र रूप लेगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन और पुलिस की होगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित