नारायणपुर , जनवरी 05 -- छत्तीसगढ के सोनपुर थाना के ओरछाकुरुई ग्राम में आदिवासी नाबालिग बालिका की हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी ने पीड़िता से पूर्व परिचय का लाभ उठाते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया और इसके बाद उसकी निर्मम हत्या कर दी।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार ओरछाकुरुई गांव निवासी आदिवासी नाबालिग बालिका 31 दिसंबर से लापता थी। परिजन एवं ग्रामीण उसकी तलाश कर रहे थे। इसी दौरान चार जनवरी को ग्रामीणों ने गांव के समीप कोसरा खेत में बालिका का शव देखा, जिसकी सूचना तत्काल थाना सोनपुर में दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का सूक्ष्म निरीक्षण किया गया।

पुलिस द्वारा घटनास्थल के वैज्ञानिक परीक्षण के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया तथा शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। विवेचना के दौरान संदेह के आधार पर ग्राम गुनेर निवासी संजू कुमेटी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने धारदार हथियार कुल्हाड़ी का उपयोग कर वारदात को अंजाम दिया।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपी ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने के पश्चात उसकी हत्या की पुष्टि हुई है। मामले में वैज्ञानिक एवं तकनीकी साक्ष्यों का संकलन किया जा रहा है, ताकि पीड़िता के परिवार को न्याय मिल सके। विवेचना पेशेवर एवं वैज्ञानिक पद्धति से की जा रही है।

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि जांच पूर्ण होने के बाद आरोपी के विरुद्ध विधि अनुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी। प्रकरण से संबंधित अन्य प्रामाणिक जानकारी समय-समय पर साझा की जाएगी। इस घटना से क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है, वहीं पुलिस प्रशासन ने दोषी को सख्त सजा दिलाने का भरोसा दिलाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित