बैतूल , नवम्बर 2 -- मध्यप्रदेश में बैतूल जिले के मुलताई में रविवार को आदिवासी समाज ने आदित्य टेकाम हत्याकांड के विरोध में बंद का आह्वान किया। सुबह से ही बड़ी संख्या में समुदाय के लोग सड़कों पर उतर आए और बाजारों में घूम-घूमकर दुकानों को बंद कराया। प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों को फांसी देने और अब तक फरार चार आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की।

दोपहर में अनाज मंडी से विशाल जुलूस निकला, जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए। जुलूस ने "आदित्य को न्याय दो" और "हत्यारों को फांसी दो" के नारे लगाते हुए तहसील कार्यालय और थाने तक मार्च किया। ताप्ती नदी के पास मुख्य मार्ग पर प्रदर्शनकारियों ने धरना दिया, जिससे यातायात कुछ समय के लिए बाधित हो गया।

स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए प्रशासन ने भारी पुलिस बल तैनात किया है। इस दौरान बैतूल जिला पंचायत अध्यक्ष राजा पवार भी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों के साथ थाने के सामने धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि जब तक पुलिस अधीक्षक स्वयं मौके पर आकर कार्रवाई का भरोसा नहीं देंगे, आंदोलन जारी रहेगा।

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि आदित्य टेकाम की हत्या पूर्व नियोजित साजिश के तहत की गई है। पुलिस ने अब तक तीन आरोपियों टुक्की उर्फ शुभम, विजय पवार और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जबकि चार आरोपी अभी भी फरार हैं। समाज ने चेतावनी दी है कि जब तक सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती और फांसी की सजा की सिफारिश नहीं की जाती, आंदोलन जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित