पटना , नवंबर 06 -- बिहार में पटना जिले के मनेर विधानसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के उम्मीदवार और विधायक भाई वीरेन्द्र के विरूद्ध गुरूवार को आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में मनेर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

दानापुर (02) के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार झा ने बताया कि आज मनेर थाना क्षेत्र अंतर्गत बूथ संख्या 79, 80 एवं 81 पर प्रतिनियुक्त एक सहायक पुलिस अवर निरीक्षक द्वारा मतदान कार्य के दौरान अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि उसी क्रम में एक वृद्ध महिला द्वारा अपना पर्ची दिखाकर बूथ संख्या के संबंध में जानकारी मांगी गई, जिस पर उक्त पदाधिकारी उनके सहयोग में लगे थे।इसी बीच राजद के प्रत्याशी भाई वीरेंद्र वहां पहुंचे और पुलिस पदाधिकारी से उलझते हुए उन्हें जला देने की धमकी दी और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया तथा एक दल विशेष के पक्ष में कार्य करने का आरोप लगाया।

श्री झा ने बताया कि यह मामला आचरण आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन होने के साथ-साथ एक संज्ञेय अपराध की श्रेणी में आता है। उन्होंने कहा कि संबंधित पुलिस पदाधिकारी के लिखित आवेदन के आधार पर, सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करते हुए आवश्यक विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित