डोंगरगढ़: , अक्टूबर 18 -- दीपावली पर्व के मद्देनजर और शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से डोंगरगढ़ पुलिस ने एक आदतन बदमाश आकाश लाउत्रे उर्फ लल्ला (25), निवासी बीड़ी कॉलोनी इंदिरा नगर) के खिलाफ बड़ी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। पुलिस ने 'आदतन अपराधी' पर लगाम कसते हुए उसे एसडीएम न्यायालय में पेश किया है।
थाना प्रभारी डोंगरगढ़ थाना के प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र कुमार शाह के नेतृत्व में टीम द्वारा लगातार गश्त और पेट्रोलिंग के दौरान शनिवार को आकाश लाउत्रे उर्फ लल्ला अपने परिवार के साथ वाद-विवाद कर रहा था और मोहल्ले के लोगों को हल्ला-गल्ला करके परेशान कर रहा था। समझाने पर वह और आक्रोशित होकर मारपीट पर उतारू हो गया, जिससे शांतिभंग होने की आशंका उत्पन्न हो गई।
डोंगरगढ़ पुलिस ने शांति भंग की आशंका पर तत्काल कार्रवाई करते हुए, आकाश लाउत्रे उर्फ लल्ला के विरूद्ध इस्तगासा क्रमांक-162/2025 धारा- 170/126, 135(3) भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है और उसे माननीय एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया है।
आरोपी आकाश लाउत्रे उर्फ लल्ला एक आदतन बदमाश है, जिसके विरूद्ध पूर्व में भी थाना डोंगरगढ़ में कई गंभीर अपराध दर्ज हैं। उसके आपराधिक रिकॉर्ड में मारपीट, चोरी, नकबजनी छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट जैसे मामले शामिल हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित