भरतपुर , नवम्बर 06 -- राजस्थान में करौली जिले के हिण्डौन सिटी में कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरुवार काे एक युवक द्वारा आत्महत्या करने सम्बन्धी वीडियो वायरल करने के बाद उसके लापता होने का मामला सामने आया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि केशवपुरा निवासी दीपक सोनी (25) सुबह आत्महत्या करने सम्बन्धी वीडियाे बनाकर उसे अपलोड करने के बाद सुबह घर से निकल गया। बाद में उसकी चप्पलें राष्ट्रीय पार्क के पीछे जलसेन तालाब की सीढ़ियों पर मिलीं।

पुलिस ने बताया इसके बाद किसी अनहोनी की आशंका व्यक्त की जा रही है। कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। तालाब के आस पास भी उसकी तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित