नयी दिल्ली , अक्टूबर 14 -- युवा कांग्रेस ने केरल में आरएसएस के लोगों के कथित दुर्व्यहार के बाद एक युवक के आत्महत्या करने की घटना के विरोध में मंगलवार को यहां प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि संघ की शाखाएँ अब शोषण का अड्डा बन गयी हैं।

युवा कांग्रेस के प्रवक्ता वरुण पांडे ने बताया कि प्रदर्शन के लिए सगठन के सदस्य बड़ी संख्या में सुबह से उनके कार्यालय पर पहुंच गये थे। प्रदर्शन शुरु होने से पहले ही वहां युवकों का जमवाड़ा हो गया था और जैसे ही युवा कांग्रेस अध्यक्ष उदय भानु चिब ने यात्रा शुरु करने की इजाजत दी बड़ी संख्या में युवक हाथों में बैनर और तख्तियां लेकर सरकार के विरोध में नारे लगाते हुए संगठन के मुख्यालय के बाहर एकत्रित हो गये।

युवा कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता नारे लगाते हुए अपने कार्यालय से डॉ. राजेंद्र प्रसाद रोड की तरफ जाने के लिए निकले लेकिन भारी संख्या में तैनात दिल्ली पुलिस के जवानों ने बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया जिसके बाद पुलिस ने श्री चिब के साथ ही कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।

इससे पहले श्री चिब ने प्रदर्शनकारी युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि उनका संगठन आरएसएस की प्रताड़ना के कारण केरल के 26 वर्ष के युवा के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए आरएसएस के खिलाफ नारे लगाए और विरोध प्रदर्शन किया।

उन्होंने संघ की शाखाओं को लेकर कहा कि देशभक्ति की बात करने वाले इस संगठन की शाखाएं शोषण का अड्डा बन गई हैं। उनका कहना था कि केरल के युवक ने आत्महत्या नोट में जो आरोप आरएसएस पर लगाए हैं वे अत्यंत गंभीर है और इन आरोपों से इस संगठन का असली चेहरा पूरे देश के सामने है। उनका कहना था कि आरएसएस खुद को संस्कारी कहता है लेकिन उसकी शाखओं में शोषण हो रहा है और लोगों के साथ अत्याचार कर अनैतिक कार्य किए जा रहे हैं।

युवा कांग्रेस के अध्यक्ष ने कहा कि केरल का यह युवा आनंदु अजी अपने आत्महत्या नोट में लिखता है कि आरएसएस के प्रशिक्षण शिविरों में अनेक बच्चों के साथ यौन उत्पीड़न हो रहा है। उनका कहना था कि इस युवक ने अपने नोट में जो कुछ लिया है वह अत्यंत खौफनाक है। आनंदु ने अपने पोस्ट में कई बार आरएसएस का नाम लिखा है लेकिन प्राथमिकी में आरएसएस का नाम तक नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित