बीजापुर , नवंबर 13 -- छत्तीसगढ़ के बीजापुर में जिला प्रशासन द्वारा आत्मसमर्पित नक्सलियों के पुनर्वास और सशक्तिकरण के लिए गुरुवार को पुनर्वास केंद्र बीजापुर में एक विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

जिला कलेक्टर संबित मिश्रा के दिशा-निर्देश पर आयोजित इस शिविर का मुख्य उद्देश्य पुनर्वासित व्यक्तियों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना था।

जिला पीआरओ ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि इस बहु-विभागीय शिविर में कृषि, उद्यानिकी, मत्स्य पालन, पशुधन विकास, महिला एवं बाल विकास और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने भाग लेकर पुनर्वासितों को विस्तृत मार्गदर्शन प्रदान किया। अधिकारियों ने प्रतिभागियों को वनाधिकार पत्र, जमीन का पट्टा, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और किसान पंजीयन जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी।

शिविर के दौरान पुनर्वासितों को समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, सिंचाई स्रोतों के लिए सब्सिडी, डबरी एवं तालाब निर्माण, मछली पालन, मुर्गी पालन, बकरी पालन, सूकर पालन तथा उद्यानिकी फसलों के उत्पादन जैसी आर्थिक गतिविधियों से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित