कोण्डागांव , अक्टूबर 09 -- छत्तीसगढ नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास और पुनर्वास की कहानियाँ अब सामने आ रही हैं। कोण्डागांव जिले के ग्राम केजंग के रहने वाले गाडोंराम नेताम का परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से मिले नए घर के साथ हुई बदलाव की एक ऐसी ही मिसाल है। गाडोंराम आत्मसमर्पण कर चुके नक्सल पीड़ित परिवार से ताल्लुक रखते हैं। वर्ष 2024-25 में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की विशेष परियोजना के तहत उन्हें एक लाख 30 हज़ार रुपये की अनुदान राशि मिली, जिससे उन्होंने अपना पक्का मकान बनवाया। गाडोंराम भावुक होकर कहते हैं,"पहले हमारे दिन बहुत कठिन थे, लेकिन अब अपना घर बन जाने से जीवन में स्थिरता आई है। सरकार की इस योजना ने हमें नया आत्मविश्वास दिया है।" यह परिवार अब अपनी पत्नी कलेबाई और बच्ची मुन्नी के साथ सुरक्षित और शांतिपूर्ण जीवन जी रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित