अयोध्या , नवम्बर 09 -- आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत शनिवार को प्रदेश सरकार की बाल विकास एवं महिला कल्याण राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने देवकाली स्थित रघुकुल सदन में प्रबुद्ध जनों से संवाद किया और उन्हे स्वेदशी का संकल्प दिलाया।

प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भर भारत की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि हर नागरिक आत्मनिर्भर बने और समाज का हर वर्ग विकास की मुख्यधारा से जुड़े। उन्होंने बताया कि महिला कल्याण विभाग की योजनाओं जैसे पोषण अभियान, एक जिला एक उत्पाद योजना और स्वरोजगार कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं और युवाओं को आर्थिक रूप से सशक्त किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित