दंतेवाड़ा , जनवरी 03 -- जिला प्रशासन द्वारा समाज की मुख्यधारा में लौटे आत्मसमर्पित हितग्राहियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में कलेक्टर देवेश ध्रुव एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जयंत नाहटा के मार्गदर्शन में जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज सोसाइटी द्वारा 134 आत्मसमर्पित हितग्राहियों के लिए एक दिवसीय शैक्षणिक एवं कृषि भ्रमण का आयोजन किया गया। इस पहल का उद्देश्य हितग्राहियों को आजीविका के वैकल्पिक और टिकाऊ साधनों से जोड़ना रहा।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में इन हितग्राहियों ने जिला प्रशासन के समक्ष कृषि एवं पर्यटन क्षेत्रों के प्रत्यक्ष भ्रमण की इच्छा व्यक्त की थी। उनकी मांग को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने यह आयोजन सुनिश्चित किया। भ्रमण के दौरान लाइवलीहुड कॉलेज के प्राचार्य हरीश सिन्हा सहित अन्य प्रशिक्षकों की उपस्थिति में हितग्राहियों को कृषि विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों तथा भूमगादी जैविक क्लस्टर के समन्वयक द्वारा जैविक खेती की उन्नत तकनीकों की जानकारी दी गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित