नयी दिल्ली , जनवरी 08 -- दिल्ली के कला एवं संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा है कि नेता विपक्ष आतिशी जिस प्रकार खुद काे सही साबित करने की कोशिश कर रही है उससे साबित होता है कि उन्होंने गुरुओं का अपमान जानबूझकर किया है।

श्री मिश्रा ने विधानसभा परिसर में पत्रकारों से गुरुवार को कहा कि इस सदन में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने एक बहुत बड़ा पाप किया है। गुरुओं का अपमान किया और एक पेशेवर अपराधी की तरह वो अपराध करके फरार हैं। सदन के अंदर आने की उनकी हिम्मत नहीं हो रही है। अध्यक्ष ने कई बार उनको बुलाया, उसके बाद भी वह सदन में नहीं आयीं।

उन्होंने कहा कि कि सुश्री आतिशी का व्यवहार एक अपराधी जैसा है कि पहले अपराध करते हैं और उसके बाद फरार हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि सुश्री आतिशी ने जिस प्रकार के बयान सदन के बाहर दिए, वह विधानसभा का भी अपमान है, क्योंकि विधानसभा के ऑन रिकॉर्ड वीडियो में है। इतना बड़ा पाप करने के बाद भी जिस प्रकार से वह अपने को सही साबित करने की कोशिश कर रही हैं, इसका मतलब है कि उन्होंने यह अपमान जान-बूझकर किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित