अमृतसर / चंडीगढ़ , जनवरी 10 -- आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के मुख्य प्रवक्ता और विधायक कुलदीप सिंह धालीवाल ने शनिवार को कहा कि दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और विपक्ष की नेता आतिशी का जो एक फर्जी वीडियो वायरल किया गया, वह गहरी चिंता का विषय है। उन्होने कहा कि दिल्ली में भाजपा नेताओं ने जो किया, वह बेहद शर्मनाक है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए धालीवाल ने कहा कि आतिशी का जो एक फर्जी वीडियो वायरल किया गया, वह गहरी चिंता का विषय है। भाजपा नेता कपिल मिश्रा के अकाउंट से जारी इस वीडियो की जब जालंधर के एक व्यक्ति की शिकायत पर फॉरेंसिक जांच हुई, तो सच सामने आ गया। जांच में यह साबित हुआ कि आतिशी ने अपने पूरे बयान में कहीं भी गुरु साहिबान का नाम नहीं लिया था।
धालीवाल ने कांग्रेस और अकाली दल को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इन पार्टियों के नेताओं ने भी बिना सच जाने उसी फर्जी वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर साझा किया। उन्होंने कहा कि यदि विपक्ष को हमारी सरकार के कामकाज से कोई दिक्कत है, तो हमारी आलोचना करें, हमें मंजूर है। लेकिन अपनी राजनीति चमकाने के लिए हमारे गुरुओं को बीच में लाना और उनका अपमान करना बेहद निंदनीय है, जिसके लिए मैं इन सभी पार्टियों की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। उन्होने आरोप लगाया कि आज पंजाब जिन आर्थिक चुनौतियों से जूझ रहा है, उसके पीछे भाजपा की केंद्र सरकार जिम्मेदार है, जिसने पंजाब के जायज फंड रोक रखे हैं। भाजपा फर्जी वीडियो के जरिए आम आदमी पार्टी को बदनाम करना चाहती है ताकि वह पंजाब में अपने पैर जमा सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित