नयी दिल्ली, सितंबर 26 -- केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने इंटरपोल चैनलों के माध्यम से पंजाब पुलिस के वांछित आरोपी परमिंदर सिंह उर्फ निर्मल सिंह उर्फ पिंडी को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से भारत प्रत्यर्पित करा लिया है। परमिंदर सिंह पर फंड जुटाकर आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने, रंगदारी, हत्या की कोशिश और धमकी जैसे गंभीर आरोप हैं।
भारत से फरार होने के बाद वह लंबे समय से विदेश में छिपा हुआ था। सीबीआई की इंटरनेशनल पुलिस कोऑपरेशन यूनिट ने विदेश मंत्रालय, गृह मंत्रालय, अबू धाबी स्थित एनसीबी और पंजाब पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर इस पूरी कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। पंजाब पुलिस की टीम आज यानी 26 सितंबर को उसे यूएई से लेकर भारत पहुंची है।
पंजाब पुलिस के अनुरोध पर सीबीआई ने 13 जून को इंटरपोल से परमिंदर सिंह के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कराया था। इसके बाद यूएई की एजेंसियों ने आरोपी को गिरफ्तार किया और उसे भारत को सौंपने का फैसला लिया।
सीबीआई, भारत में नेशनल सेंट्रल ब्यूरो के रूप में इंटरपोल से जुड़े मामलों को संभालती है और 'भारत पोल नेटवर्क' के माध्यम से देश की विभिन्न एजेंसियों को जोड़ती है। बीते कुछ सालों में इंटरपोल चैनलों की मदद से 130 से ज्यादा फरार अपराधियों को भारत वापस लाया जा चुका है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित