श्रीनगर , अक्टूबर 08 -- जम्मू-कश्मीर पुलिस की राज्य जाँच एजेंसी (एसआईए) आतंकवाद से जुड़े एक मामले में कश्मीर के कई ज़िलों में छापेमारी कर रही है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

स्थानीय पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र बलों की सहायता से एसआईए की टीमों ने आज सुबह कई जगहों पर एक साथ तलाशी शुरू की।

ये छापेमारी आतंकवाद से जुड़े एक मामले की चल रही जाँच का हिस्सा हैं।

अभी तक किसी को हिरासत में लिए जाने की सूचना नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित