चित्तौड़गढ़ , अक्टूबर 04 -- राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले में भारत की विशिष्ट ब्लैक कैट कमांडो इकाई - राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) ने जिला पुलिस एवं अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर आतंकवाद-रोधी 'अभ्यास गाण्डीव- सेवन' का सफल आयोजन किया।

इस अभ्यास के लिए चित्तौड़गढ़ को देश के चार विशिष्ट जिलों में शामिल किया गया था।

पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने शनिवार को बताया कि एनएसजी ने चित्तौड़गढ़ जिले में बड़े पैमाने पर आतंकवाद विरोधी मॉक ड्रिल, 'गांडिव-सेवन' का आयोजन किया। यह अभ्यास रेलवे स्टेशन, कलेक्ट्री चौराहा, सैनिक स्कूल और मंडफिया के सांवलिया जी मंदिर एवं रावतभाटा के आरएपीपी जैसे संवेदनशील क्षेत्रों सहित प्रमुख स्थानों पर आयोजित किया गया।

उन्होंने बताया कि इस अभियान में विभिन्न आतंकवादी हमलों के परिदृश्यों का अनुकरण किया गया ताकि प्रतिक्रियाकर्ताओं को एक यथार्थवादी अनुभव प्रदान किया जा सके। इस अभ्यास में ज़िला पुलिस चित्तौड़गढ़ ज़िला प्रशासन और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने शिरकत की। इस अभ्यास ने त्वरित आपातकालीन प्रतिक्रियाओं के लिए विभिन्न एजेंसियों के बीच सहयोग और समन्वय के महत्व को रेखांकित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित