श्रीनगर , नवंबर 12 -- जम्मू कश्मीर पुलिस ने बुधवार को यहां प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों से जुड़े आतंकवादियों के सहयोगियों और सक्रिय कार्यकर्ताओं (ओजीडब्ल्यू) के 150 से अधिक आवासों पर व्यापक छापेमारी की।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ये समन्वित तलाशी अभियान गैरकानूनी गतिविधियाँ (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत चल रही जाँच के सिलसिले में श्रीनगर के कई इलाकों में चलाए गए। पुलिस ने पुष्टि की कि जिला पुलिस के विशेष अभियान समूह के सहयोग से श्रीनगर के सभी क्षेत्रों में विभिन्न पुलिस थानों और चौकियों में 150 से अधिक आवासों की तलाशी ली गई। ये अभियान उचित कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए कार्यकारी मजिस्ट्रेटों, स्वतंत्र गवाहों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में चलाए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित