सहारनपुर, नवंबर 13 -- सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष कुमार तिवारी ने गुरूवार दोपहर देवबंद कोतवाली के पुलिस निरीक्षक नरेंद्र कुमार शर्मा को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है।

पुलिस अधीक्षक देहात सागर जैन ने बताया कि देवबंद के कार्यवाहक पुलिस उपाधीक्षक शैलेंद्र प्रताप गौतम की रिपोर्ट पर एसएसपी ने यह कार्रवाई की है। सोशल मीडिया पर नरेंद्र शर्मा का दहशतगर्दी को लेकर लंबा चौड़ा प्रवचन चर्चा में था। जिस पर कई पक्षों की ओर से टीका टिप्पणी हो रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित