नयी दिल्ली , दिसंबर 02 -- रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने मंगलवार को कहा कि रूस आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत की मदद करेगा।

श्री पुतिन की चार दिसंबर से शुरू होने वाली दो दिवसीय भारत यात्रा से पूर्व श्री पेस्कोव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये एक संवाददाता सम्मेलन में एक प्रश्न के उत्तर में कहा, " हमारा मानना है कि आतंकवाद का मुकाबला करने का एक मात्र तरीका अंतरराष्ट्रीय सहयोग है। दुर्भाग्य से यूरोपीय देशों के साथ इस समय हमारे जिस प्रकार के रिश्ते हैं, वे हमारे लिए उस संभावना को सीमित करते हैं। भारत के साथ मिलकर हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सहयोग जारी रखेंगे।"उनसे पूछा गया था कि यदि भारत आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान के खिलाफ फिर से कोई कार्रवाई करता है तो क्या रूस उसका समर्थन करेगा। रूसी अधिकारी ने पाकिस्तान का नाम लिये बिना कहा कि आतंकवाद का कोई भी स्वरूप हो, उसका कोई भी स्रोत हो, उनका देश उसकी पुरजोर निंदा करता है। उन्होंने कहा, " हमारे देश ने आतंकवाद का दंश काफी झेला है और हम इसके दर्द को समझते हैं। हमें मालूम है कि भारत ने अनेक बार इस खतरे का सामना किया है। "अफगानिस्तान के साथ भारत और रूस के संबंधों के बारे पूछे गये सवालों पर उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान एक महत्वपूर्ण देश है। उसके साथ वार्ता जरूरी है। अफगानिस्तान की मौजूदा सरकार के साथ इस क्षेत्र में स्थिति के बारे में चर्चा की जानी चाहिये। हम भारत के रवैये की सराहना करते हैं।

भारतीय उपमहाद्वीप में शांति स्थापना के बारे में पूछे जाने पर श्री पेस्कोव ने कहा कि रूस दुनिया के हर क्षेत्र में शांति चाहता है। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में अंतरराष्ट्रीय व्यापारिक नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं। भारत और रूस को मिलकर वैश्विक शांति का प्रयास करना होगा।

श्री पुतिन भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए चार दिसंबर को दो दिन की यात्रा पर आ रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित