श्रीनगर, सितंबर 26 -- जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज कहा कि आतंकवाद के खिलाफ युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है। उन्होंने आतंकवाद और उसके पूरे तंत्र के खिलाफ निरंतर गतिशील तथा गैर-गतिशील अभियानों का आह्वान किया।

उपराज्यपाल ने यह बात जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा से संबंधित मामलों पर सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था, एकीकृत मुख्यालय (यूएचक्यू) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए राजभवन, श्रीनगर में जम्मू-कश्मीर के वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा के लिए कही।

उपराज्यपाल ने केंद्र शासित प्रदेश में हाल ही में हुए सफल आतंकवाद-रोधी अभियानों के लिए सुरक्षा बलों, जम्मू-कश्मीर पुलिस और खुफिया एजेंसियों को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित