नयी दिल्ली , अक्टूबर 03 -- वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए पी सिंह ने कहा है कि आतंकवादी पाकिस्तान में अपने ठिकाने भले ही कितनी दूर और कहीं भी बना लें भारतीय वायु सेना के पास उन्हें नष्ट करने की क्षमता है। एयर चीफ मार्शल सिंह ने वायु सेना दिवस से पहले शुक्रवार को यहां अपने सालाना संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में यह बात कही।

उनसे पूछा गया था कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान मेंं आतंकवादियों के ठिकाने नष्ट किये जाने के बाद अब आतंकवादी खैबर पख्तूनवा में दूर दराज के इलाकों में अपने ठिकाने बना रहे हैं।

वायु सेना प्रमुख ने कहा, " यह अपेक्षित था और हमें भी इस तरह की रिपोर्ट मिली हैं कि वे अपने ठिकाने बदल रहे हैं। अब वे शायद बड़े ढांचों की बजाय छोटे ढांचे बनाएंगे। लेकिन अगर खुफिया जानकारी उपलब्ध है, तो अब हमारे पास बिल्कुल सटीक निशाना लगाकर उनके किसी भी ठिकाने के अंदर तक जाने की क्षमता है। हम उन्हें और उनके ठिकानों को नष्ट कर सकते हैं। "उन्हेांने कहा कि यदि आतंकवादी अपनी हरकतों से बाज नहीं आते तो वायु सेना के विकल्प नहीं बदले हैं। हमारा विकल्प उनकेे ठिकानों को तबाह करने का ही रहेगा। "उल्लेखनीय है कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद चलाये गये ऑपरेशन सिंदूर में वायु सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों के नौ ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था। इस दौरान 100 से भी अधिक आतंकवादी मारे गये थे।

एयर चीफ मार्शल सिंह ने कहा कि वायु सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जितनी सटीक और अचूक मारक क्षमता का प्रदर्शन किया गया है इसकी गूंज पूरी दुनिया में पहुंची है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान में केवल वांछित लक्ष्यों को निशाना बनाया और आबादी वाले इलाकों पर हथियार नहीं दागे गये।

उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत की लंबी दूरी की मिसाइलों ने पाकिस्तान में गहराई तक मार की। उन्होंने कहा कि यह इतिहास में दर्ज होगा कि भारतीय वायु सेना ने 300 किलोमीटर से भी ज्यादा दूरी तक मार की और पाकिस्तानी सेनाओं को पंगु बना दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान का यह हाल हो गया था कि वह अपनी सीमा में भी एक निश्चित दूरी तक ही कार्रवाई कर पा रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित