वडोदरा , दिसंबर 16 -- पश्चिम रेलवे में गुजरात के आणंद - गोधरा सेक्शन पर ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाकर 110 किमी प्रति घंटा की गयी।
जनसम्पर्क अधिकारी अनुभव सक्सेना ने मंगलवार को बताया कि वडोदरा मंडल ने आणंद -गोधरा सेक्शन पर ट्रेनों की अधिकतम अनुमत रफ्तार को सफलतापूर्वक बढ़ाकर 110 किमी प्रति घंटा कर दिया है। इससे रेल खंड की सेक्शन कैपेसिटी बढ़ेगी और समय की बचत होने से यात्रियों का सफ़र अधिक आरामदायक होगा।
आणंद -गोधरा सेक्शन की कुल लंबाई 78 किलोमीटर है। सेक्शन पर यात्री यातायात शुरु होने पर अप लाइन पर स्पीड लिमिट लगाई गई थी। सेक्शन में स्पीड अपग्रेडेशन करने के लिए बैलास्ट प्रोफाइल में व्यवस्थित सुधार किया गया और साथ ही कुछ पुलों को और मजबूत किया गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित