गांधीनगर , दिसंबर 19 -- गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने आणंद जिले की तारापुर तहसील के रिंझा गांव में साबरमती नदी पर नए पुल के 110 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण को मंजूरी दी है।

सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि तारापुर तहसील के रिंझा, नभोई, पचेगाम और दुगारी गांवों के लोगों ने साबरमती नदी का बहाव बदल जाने के कारण बरसात के मौसम में नदी के उस पार पर नहीं जा पाने तथा संपर्क से वंचित हो जाने की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्तुति की थी।

मुख्यमंत्री ने इस प्रस्तुति पर प्रतिक्रिया देते हुए टू-लेन पुल ब्रिज सहित पथ रेखा पर चार किलोमीटर का नया मार्ग बनाने हेतु भूमि अधिग्रहण, निर्माण से पूर्व हाइड्रोलिक सर्वेक्षण, सॉइल इन्वेस्टिगेशन एवं आलेखन जैसी निर्माण पूर्व गतिविधियों सहित संभावित खर्च के लिए कुल मिलाकर 110 करोड़ रुपए आवंटित करने की अनुमति दी है।

इस पुल का निर्माण पूर्ण होने से बरसात के दौरान नदी का बहाव बदल जाने से संपर्क विहीन हो जाने वाले इन गांवों की वर्षों पुरानी समस्या का निवारण हो जाएगा तथा परिवहन, कृषि-उद्योग और ईज ऑफ लिविंग के लिए यह पुल आशीर्वाद समान बनेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित