नयी दिल्ली , अक्टूबर 06 -- केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की दो और छह राज्यों की छह विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव बिहार विधानसभा के दूसरे चरण के साथ 11 नवंबर को होंगे।

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सोमवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की। उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर की बडगाम और नगरोटा सीटों के अलावा राजस्थान की अन्ता, झारखंड की घाटशिला, तेलंगाना की जुबिली हिल्स, पंजाब की तरन तारन, मिजोरम की डंपा और ओडिशा की नौपाड़ा विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान 11 नवंबर को और मतगणना 14 नवंबर को होगी।

सभी आठ सीटों के लिए गजट अधिसूचनायें 13 अक्टूबर को जारी होंगी। जम्मू-कश्मीर की दो और ओडिशा के एक सीट के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर होगी। नामांकन पत्रों की जांच 22 अक्टूबर को होगी, जबकि 24 अक्टूबर तक नाम वापस लिये जा सकेंगे।

झारखंड, मिजोरम, पंजाब और तेलंगाना की सीटों के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 21 अक्टूबर होगी। नामांकन पत्रों की जांच 22 अक्टूबर को होगी और उम्मीदवार 24 अक्टूबर तक नाम वापस ले सकेंगे। राजस्थान की एक सीट के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 21 अक्टूबर रखी गयी है। नामांकन पत्रों की जांच 23 अक्टूबर को होगी जबकि नाम 27 अक्टूबर तक वापस लिये जा सकेंगे।

जम्मू-कश्मीर की बडगाम सीट मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के इस्तीफे के कारण खाली हो गयी थी। वह 2024 के विधानसभा चुनाव में बडगाम के साथ गांदरबल सीट से विजयी हुये थे और बाद में उन्होंने बडगाम सीट से इस्तीफा दे दिया था। केंद्र शासित प्रदेश की नगरौटा सीट भाजपा के विधायक देवेंद्र सिंह राणा के निधन के बाद खाली हो गयी थी।

राजस्थान की अन्ता सीट विधायक कंवरलाल मीणा के अयोग्य हो जाने के कारण खाली हुई है। उन्हें एक आपराधिक मामले में अदालत ने तीन साल की सजा सुनायी थी।

झारखंड, तेलंगाना, पंजाब, मिजोरम और ओडिशा की एक-एक सीट विधानसभा चुनावों में विजयी उम्मीदवारों के निधन की वजह से खाली हुई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित