भरतपुर , दिसम्बर 27 -- राजस्थान में भरतपुर के पथैना गांव में आठ महीने से वेतन नहीं मिलने से आक्रोशित राजीविका में काम करने वाली महिलाओं के पानी की टंकी पर चढ़कर प्रदर्शन करने से हड़कंप मच गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर गांव में पानी की टंकी पर चढ़ी ये महिलाएं पथैना गांव में सफाई का काम करती हैं। आक्रोशित महिलाओं का आरोप है कि उन्हें आठ महीने से वेतन नहीं मिला है। वेतन नहीं मिलने से उन्हें अपने घर का पालन करने में काफी परेशानी आ रही है। वह वेतन के लिए कई बार सरपंच को बोल चुकी हैं।

महिलाओं ने बताया कि जब उनकी सुनवाई नहीं हुई तो उन्होंने यह कदम उठाया है। महिलाओं की मांग है कि किसी अधिकारी को मौके पर बुलाया जाये। उसके बाद ही वह टंकी से उतरेंगी। ग्रामीणों ने प्रशासन के अधिकारियों को घटना की सूचना दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित