लखनऊ , नवंबर 08 -- अयोध्या प्रीमियर लीग (एपीएल) आयोजन समिति एवं उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने एसआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के उपाध्यक्ष पीयूष सिंह चौहान को अयोध्या प्रीमियर लीग (एपीएल) का उपाध्यक्ष घोषित किया है।
इस लीग में आठ टीमें भाग ले रही हैं, प्रत्येक टीम में लगभग 30 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। इस लीग़ का पहला मैच 9 नवंबर को अयोध्या के बीआर अंबेडकर मैदान में आयोजित किया जाएगा।
चौहान ने अयोध्या प्रीमियर लीग पर प्रकाश डालते हुए बताया कि अयोध्या में नवनिर्मित बी आर आंबेडकर स्टेडियम में होने वाली इस लीग में सभी मैच 20 ओवर के होंगे। लीग़ की सभी आठ टीमों के नाम उत्तर प्रदेश की आठ भिन्न भिन्न नदियों के नाम पर लखनऊ की टीम का नाम गोमती थंडर, गंगा वॉरियर्स, हिडेन टाइटंस, मनोरमा मार्बल्स, सरयू स्मेशर्स, यमुना सुपर किंग्स, चंबल चार्जर्स, बेतवा ब्लास्टर्स हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित