बहराइच , जनवरी 06 -- उत्तर प्रदेश में आठवें वेतन आयोग के गठन से संबंधित अधिसूचना में पेंशन के पुनरीक्षण एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों से जुड़े लाभों को शामिल न किए जाने के विरोध में सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ, सिंचाई विभाग के आह्वान पर मंगलवार को बहराइच में प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के उपरांत संघ की ओर से प्रधानमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि के माध्यम से सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की गई है कि आठवें वेतन आयोग के विचारणीय बिंदुओं में पेंशन का पुनरीक्षण, सेवानिवृत्त कर्मचारियों के हितों की सुरक्षा तथा अन्य वैधानिक लाभों को अनिवार्य रूप से शामिल किया जाए। संघ पदाधिकारियों ने कहा कि पेंशन से जुड़े विषयों की अनदेखी करना कर्मचारियों एवं सेवानिवृत्त कर्मियों के भविष्य के साथ अन्याय होगा।

संघ ने चेतावनी दी है कि यदि केंद्र सरकार द्वारा शीघ्र ही इस संबंध में सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया तो विवश होकर देशव्यापी आंदोलन शुरू किया जाएगा, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित