नयी दिल्ली , अक्टूबर 26 -- रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले ) अध्यक्ष तथा केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा है कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता बिहार विधानसभा चुनाव में गांव-गांव जाकर प्रचार करेंगे और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे।
श्री आठवले ने रविवार को यहाँ जारी एक बयान में कहा कि आरपीआई के कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर राजग प्रत्याशियों के समर्थन में सक्रिय रूप से प्रचार कर बिहार में राजग की जीत सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने कहा कि राज्य के अंबेडकर अनुयायियों, अनुसूचित जाति, जनजाति, दलित, पिछड़ा सहित सभी वर्गों से आह्वान किया कि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व को सशक्त बनाने के लिए राजग प्रत्याशियों को अपना समर्थन दें।
केंद्रीय मंत्री ने राजग सरकार की विभिन्न योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के अतिरिक्त आयुष्मान भारत योजना और अन्य जनकल्याणकारी नीतियों के माध्यम से बिहार के हर वर्ग के हित में ऐतिहासिक कार्य हुए हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित