चित्तौड़गढ़ , नवम्बर 22 -- राजस्थान में चितौड़गढ जिले के भदेसर थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम भीड़ भरे चौराहे पर आटो चालक से विवाद को लेकर निजी बस के परिचालक की हत्या कर दी गयी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बस परिचालक जगन्नाथ गुर्जर (50) पर चित्तौड़गढ़-उदयपुर सिक्सलेन स्थित होंडा चौराहे पर कुछ लोगों ने ईंटो एवं सरिये से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गयी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गये।

पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी ली। बताया जाता है कि मृतक जगन्नाथ गुर्जर का तीन महीने पहले एक ऑटो चालक से सवारियों को लेकर झगड़ा हुआ था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित