नयी दिल्ली , जनवरी 04 -- विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर आज से 10 जनवरी तक फ्रांस और लक्ज़मबर्ग की सात दिन की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगे।
विदेश मंत्रालय ने रविवार को जारी वक्तव्य में बताया कि डॉ जयशंकर पेरिस में फ्रांसीसी नेतृत्व से मिलेंगे और विदेश मंत्री जीन नोएल बैरोट के साथ बातचीत करेंगे। वह भारत-फ्रांस रणनीतिक साझेदारी के तहत हुई प्रगति और वैश्विक महत्व के मामलों पर चर्चा करेंगे। विदेश मंत्री विशिष्ट अतिथि के तौर पर फ्रांसीसी राजदूतों के सम्मेलन के 31वें संस्करण को भी संबोधित करेंगे।
इसके बाद विदेश मंत्री लक्ज़मबर्ग भी जाएंगे, जहाँ वह लक्ज़मबर्ग के उप प्रधान मंत्री और विदेश मंत्री ज़ेवियर बेट्टेल और लक्ज़मबर्ग के वरिष्ठ नेतृत्व के साथ बातचीत करेंगे। वह लक्ज़मबर्ग में भारतीय समुदाय के सदस्यों के साथ भी बातचीत करेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित