नयी दिल्ली , दिसंबर 01 -- 68वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप प्रतियोगिता (एनएससीसी) की राइफल, पिस्टल और शॉटगन स्पर्धाओं की अलग-अलग कैटेगरी में क्वालीफाई करने वाले 16 हजार से अधिक निशानेबाज सोमवार से डॉ. कर्णी सिंह रेंज में शुरु हुई प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं।
दोहा में चार से नौ दिसंबर तक चलने वाले आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल को ध्यान में रखते हुए इस चैंपिनशिप को महत्वूपर्ण माना जा रहा है।आईएसएसएफ विश्व कप फाइनल के लिए 15 भारतीयों ने क्वालिफाई किया है। शॉटगन में क्वालिफ़िकेशन राउंड आज डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में शुरू हुए। शॉटगन के साथ-साथ पिस्टल स्पर्धाएं भी डॉ. कर्णी सिंह रेंज में होंगी, जबकि राइफल इवेंट भोपाल में मध्य प्रदेश स्टेट शूटिंग एकेडमी में होंगे।
पिस्टल स्पर्धाएं 11 दिसंबर से शुरू होंगी और चार जनवरी, 2026 तक चलेंगे, जबकि राइफल स्पर्धाएं भी 11 दिसंबर से शुरू होंगी और दो जनवरी 2026 को खत्म होंगी। शॉटगन नेशनल्स पूरे दिसंबर में चलेंगे और पांच जनवरी, 2026 को खत्म होंगे।
ये प्रतियोगिता सात कैटेगरी में होंगे, जिसमें सुपर मास्टर्स (70 साल और उससे अधिक), सीनियर मास्टर्स (60-70 साल), मास्टर्स (45-60 साल), सीनियर्स (ओपन), जूनियर्स (21 साल), यूथ (19 साल या उससे पहले), सब-यूथ (16 साल या उससे पहले) तीनों डिसिप्लिन में शामिल हैं। शूटर्स ने जिस भी कैटेगरी या कैटेगरी में रजिस्टर किया है, हर एथलीट को पूरे कॉम्पिटिशन में केवल एक बार शूट करने की इजाजत होगी, लेकिन उनके स्कोर किसी भी दूसरी कैटेगरी में गिने जाएँगे, जिसके लिए उन्होंने रजिस्टर किया है। कॉम्पिटिशन में पैरा-एथलीट और डेफ एथलीट के लिए भी खास कैटेगरी होंगी।
25मीटर रैपिड फायर पिस्टल मेन्स क्वालिफिकेशन 23 दिसंबर को शुरू होगा और फाइनल 26 दिसंबर को होगा। पुरुष 10मीटर एयर पिस्टल के क्वालिफाइंग राउंड 20 दिसंबर को शुरू होंगे और 4 जनवरी, 2026 तक चलेंगे, और फाइनल उसी दिन होंगे। 10मीटर मिश्रित टीम फाइनल 19 दिसंबर को होगा। फाइनल सिर्फ ओलंपिक इवेंट्स के लिए होंगे और नॉन-ओलंपिक मेडल क्वालिफिकेशन राउंड के आधार पर तय किए जाएंगे।
राइफल नेशनल्स 11 दिसंबर को भोपाल में शुरू होंगे, जिसमें पुरुष 10मीटर एयर राइफल पुरुष और 50मीटर राइफल थ्री पोजीशन्स पुरुष स्पर्धाएं के क्वालिफिकेशन राउंड होंगे। 50मीटर राइफल थ्री पोजिशन का फाइनल 16 दिसंबर को और 10मीटर एयर राइफल का फाइनल 22 दिसंबर को होगा, जिसके बाद एक मैराथन क्वालिफाइंग राउंड होगा जिसमें 51 रिले शामिल हैं।
मिश्रित टीम फाइनल 23 दिसंबर को होगा। 50मीटर राइफल थ्री पोजिशन महिला के क्वालिफाइंग राउंड 24 दिसंबर को शुरू होंगे और 10मीटर एयर राइफल महिला स्पर्धा क्रिसमस के दिन शुरू होगी। 50मीटर थ्री पोजिशन का फाइनल 27 दिसंबर को होगा और एक और 40-रिले क्वालिफिकेशन के बाद, 10मीटर राइफल महिला का फाइनल दो जनवरी, 2026 को होगा।
जिन एथलीटों ने 66वीं और 67वीं एनएससीसी जोनल चैंपियनशिप 2025, 34वीं जी.वी. मावलंकर शूटिंग चैंपियनशिप 2025, इंडिया ओपन कॉम्पिटिशन 2025 और 27वीं ऑल इंडिया कुमार सुरेंद्र सिंह शूटिंग चैंपियनशिप 2025 में हिस्सा लिया था और एनआरएआई मैच बुक के रूल 17.6 के हिसाब से क्वालिफाइंग स्कोर हासिल किए हैं, उन्हें 68वीं एनएससीसी में हिस्सा लेने की इजाजत है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित