भोपाल , दिसंबर 20 -- मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल आज से 'मेट्रो' सिटी हो जाएगी।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर आज दोपहर मेट्रो की ऑरेंज लाइन को हरी झंडी दिखाएंगे। मुख्य समारोह स्थानीय कुशाभाऊ ठाकरे अंतर्राष्ट्रीय कंवेंशन सेंटर में आयोजित होगा।

इसके बाद शाम पांच बजे मुख्यमंत्री डॉ यादव और अन्य जनप्रतिनिधि मेट्रो के सफर का अनुभव लेंगे।

भोपाल मेट्रो का कल से सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक संचालन होगा। फिलहाल ये मेट्रो सात किलोमीटर की दूरी तय करेगी, जिसमें आठ एलिवेटेड स्टेशन बनाए गए हैं। फिलहाल मेट्रो का संचालन भोपाल एम्स से सुभाष नगर तक की दूरी के बीच किया गया है।

मेट्रो की इस सुविधा का सबसे ज्यादा लाभ रानी कमलापति स्टेशन पर उतर कर वहां से एम्स तक जाने वाले लोगों को होगा। इससे यात्रा समय में कमी, सड़क के ट्रैफिक से निजात और आम जनता के लिए अत्यंत सुविधा हो सकेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित