नयी दिल्ली , जनवरी 03 -- प्रो रेसलिंग लीग हाई-प्रोफाइल वापसी के लिए तैयार है। आज नई दिल्ली में होने वाली 2026 प्लेयर नीलामी में 250 से ज़्यादा पहलवानों की बोली लगेगी। यह नीलामी लीग के पांचवें सीजन की तैयारी में एक अहम कदम है, जो छह साल के ब्रेक के बाद फिर से शुरू हो रहा है।

नीलामी पूल में पहलवानों को उनके प्रदर्शन और अंतरराष्ट्रीय पहचान के आधार पर चार कैटेगरी में बांटा गया है - ए (मार्की), ए , बी और सी। इन कैटेगरी के लिए बेस प्राइस ए पहलवानों के लिए 18 लाख, कैटेगरी ए के लिए 12 लाख, कैटेगरी बी के लिए 8 लाख और कैटेगरी सी के लिए 3 लाख तय किया गया है, जिससे फ्रेंचाइजी को एक व्यवस्थित और पारदर्शी बोली लगाने का ढांचा मिलता है।

नीलामी पूल में कई बड़े नाम, जिनमें जापानी महिला रेसलिंग की दिग्गज यूई सुसाकी, क्यूबा की पेरिस ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट युस्नेलिस गुजमैन लोपेज और यूक्रेन की दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट इरीना कोलियाडेन्को के साथ-साथ स्थानीय सितारे अमन सहरावत, जो पेरिस ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता हैं और भारत की सबसे कम उम्र की ओलंपिक महिला पहलवान और दो बार की विश्व चैंपियनशिप मेडलिस्ट अंतिम पंघाल, ए कैटेगरी में शामिल हैं। कैटेगरी ए में दीपक पूनिया, जो विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता और पूर्व राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन हैं और हाल ही में अंडर-23 विश्व चैंपियन बने भारत के सुजीत कल्कल के साथ-साथ आर्मेनिया के चार बार के विश्व चैंपियनशिप मेडलिस्ट आर्सेन हारुत्युन्यान, मंगोलिया के पूर्व एशियाई खेलों के चैंपियन और दो बार के विश्व चैंपियनशिप मेडलिस्ट तुलगा और पोलैंड के 2025 विश्व चैंपियनशिप कांस्य पदक विजेता रॉबर्ट बारन जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

बी कैटेगरी में नाइजीरियाई महिला कुश्ती की दिग्गज और नौ बार की अफ्रीकी चैंपियन ओडुनायो फोलसाडे, ईरानी हेवीवेट हादी वफ़ाईपुर, आर्मेनियाई विश्व चैंपियनशिप मेडलिस्ट अरमान एंड्रियास्यान, मैक्सिको के मौजूदा पैन-अमेरिकन चैंपियन रोमन गुइलेर्मो ब्रावो यंग और भारतीय महिला कुश्ती स्टार अंशु मलिक जैसे जाने-माने इंटरनेशनल पहलवान शामिल हैं।

सी कैटेगरी में, ज्यादातर उभरते हुए भारतीय टैलेंट जैसे अंडर-23 एशियाई चैंपियन जयदीप, चंदरमोहन, मनीषा और प्रिया को कनाडा की मौजूदा पैन-अमेरिकन चैंपियन कार्ला जैसे इंटरनेशनल खिलाड़ियों के साथ जगह मिली है।

यह लीग इस सीजन के लिए कुल 12 करोड़ रुपये के बजट के साथ चलेगी, जिसमें छह फ्रेंचाइजी में से हर एक को अपनी टीम बनाने के लिए 2 करोड़ रुपये दिए जाएंगे। टीमें नौ वेट कैटेगरी में मुकाबला करेंगी, पांच पुरुषों की और चार महिलाओं की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित