भोपाल , नवंबर 20 -- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज एक बार फिर बिहार के मुख्यमंत्री की शपथ लेने जा रहे श्री नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे।
डॉ यादव दोपहर को पटना में आयोजित होने वाले इस समारोह में सम्मिलित होंगे।
इसके बाद वे राज्य के नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा के बोहनी गांव जाएंगे। बोहनी छत्तीसगढ़ और आंध्रप्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र में दो दिन से चल रही नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए इंस्पेक्टर आशीष शर्मा का गांव है, जहां आज उनका अंतिम संस्कार होगा। मुख्यमंत्री डॉ यादव बोहनी में शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित