भोपाल , नवंबर 27 -- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज धान उत्पादक किसानों को राहत राशि अंतरित करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव धान उत्पादक किसानों के खाते में राहत राशि अंतरित करेंगे। ये कार्यक्रम श्योपुर जिले के बड़ौदा में होगा, जिसके तहत 3 लाख से ज्यादा किसानों के खाते में 238 करोड़ रुपए से अधिक की राशि अंतरित होगी।
इसके बाद डॉ यादव मुरैना में आयुर्वेदिक कॉलेज के भूमिपूजन समेत अन्य विकास कार्यों का लाेकार्पण और भूमिपूजन करेंगे।
मुख्यमंत्री छतरपुर जिले के खजुराहो में भी स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित