वाराणसी , जनवरी 04 -- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आज पूर्वांचल समेत पूरे देश में खेलों को लेकर नया जोश है। अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में राष्ट्रीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन कर अत्यंत प्रसन्न हूं। प्रधानमंत्री ने कहा कि बहुत कम युवा स्पोर्ट्स को कैरियर के रूप में अपनाते थे। लेकिन बीते दशक में स्पोर्ट्स को लेकर सरकार ने बजट काफी बढ़ा दिया है। आज भारत का खेल मॉडल एथलीट-केन्द्रित हो गया है।
टैलेंट की पहचान, वैज्ञानिक ट्रेनिंग, खिलाड़ियों के पोषण का ध्यान और पारदर्शी चयन-अब हर स्तर पर खिलाड़ियों के हितों को सर्वोपरि रखा जाता है। आज देश रिफॉर्म एक्सप्रेस पर सवार है। देश का हर सेक्टर, हर डेवलपमेंट डेस्टिनेशन इस रिफॉर्म एक्सप्रेस से जुड़ रहा है।
स्पोर्ट्स का डेस्टिनेशन भी इनमें से एक है। स्पोर्ट्स सेक्टर में भी सरकार ने बड़े रिफॉर्म किए हैं। नेशनल स्पोर्ट्स गवर्नेंस एक्ट और खेलो भारत नीति 2025 जैसे प्रावधानों से सही टैलेंट को अवसर मिल रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित