भोपाल , नवंबर 15 -- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज भगवान बिरसा मुंडा की जयंती जनजातीय गौरव दिवस के कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

डॉ यादव सुबह अलीराजपुर में आयोजित इस समारोह में सम्मिलित होंगे। इसके बाद दोपहर को वे जबलपुर में राज्य स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस के समारोह में शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जबलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस समारोह में वर्चुअली शामिल होंगे।

इसके पहले डॉ यादव ने सोशल मीडिया पर कहा, ''धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जी की विरासत को हर नीति, हर निर्णय और हर कदम में आत्मसात करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार संकल्पित है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित