भोपाल , नवंबर 13 -- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज भावांतरण योजना के तहत किसानों के खाते में राशि अंतरित करेंगे।

डॉ यादव देवास जिले से इस राशि को अंतरित करेंगे।

इस संबंध में मुख्यमंत्री ने एक्स पर जानकारी साझा की, ''देवास की धरती से नया विश्वास, नई ऊर्जा! आज प्रदेश के 1.33 लाख किसानों को 233 करोड़ रुपए की भावांतर राशि का अंतरण और देवास जिले के सर्वांगीण विकास हेतु 183.25 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले विकास कार्यों का भूमिपूजन करूंगा।''डॉ यादव ने इस बारे में कहा कि सोयाबीन उत्पादक किसानों को भावांतर योजना का लाभ मिलेगा।

मुख्यमंत्री देवास जिले में 183.25 करोड़ रुपए लागत के आठ विकास कार्यों का भूमि-पूजन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित