बड़वानी , दिसम्बर 21 -- मध्यप्रदेश के बड़वानी स्थित सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे 23 वर्षीय कैदी की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो जाने के मामले में जिला प्रशासन ने न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं।

सेंट्रल जेल बड़वानी की अधीक्षक शेफाली तिवारी ने बताया कि मृतक कैदी दीपक मूल रूप से अलीराजपुर जिले के नानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजावट गांव का निवासी था। उसे आजीवन कारावास की सजा मिलने के बाद 27 अप्रैल 2025 को सेंट्रल जेल बड़वानी में स्थानांतरित किया गया था। शनिवार को जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई, जिसके बाद जिला मजिस्ट्रेट के निर्देश पर न्यायिक जांच के आदेश जारी किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि गुरुवार रात दीपक को खांसी की शिकायत हुई थी, जिसके बाद जेल में ही चिकित्सकीय परीक्षण कर आवश्यक दवाइयां दी गई थीं। शुक्रवार सुबह सांस लेने में तकलीफ बढ़ने पर उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया और निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार वायरलेस टेलीफोन के माध्यम से परिजनों को सूचना दी गई। मृतक की छोटी बहन ज्योति चौहान ने आरोप लगाया कि दीपक को पहले कभी किसी तरह की गंभीर बीमारी नहीं थी और जेल प्रबंधन ने समय रहते परिजनों को जानकारी नहीं दी। उसने सवाल उठाया कि एक ही रात में अचानक ऐसी क्या स्थिति बनी कि उसकी मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित