लखनऊ , नवंबर 17 -- दो पैन कार्ड रखने के मामले में आजम खान को आज सुनायी गयी सजा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तंज कसा कि अब पाई पाई का हिसाब हो रहा है।
रामपुर की स्पेशल एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट ने दो पैन कार्ड मामले में मोहम्मद आजम खान और उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम को दोषी करार दिया है। आजम खान के फिर जेल जाने पर भाजपा के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा " जब बोया पेड़ बबूल का तो आम कहां से होय।जैसी करनी वैसी भरनी।"उन्होंने कहा कि सत्ता के रसूख में सपा नेताओं ने कानून को तोड़ा मरोड़ा था। अत्याचार अन्याय किए थे।अब पाई पाई का हिसाब हो रहा है। न्याय हो रहा है। सपा को अगर इससे दर्द हो रहा है तो वह दर्द निवारक दवाओं का इंतजाम करे। गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खान और उनके बेटे पूर्व विधायक मोहम्मद अब्दुल्ला आजम को रामपुर की स्पेशल एमपी/एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट ने दो पैन कार्ड मामले में दोषी करार दिया है।
कोर्ट ने सोमवार (17 नवंबर) को यह फैसला सुनाया है जो साल 2019 में दर्ज इस केस में एक महत्वपूर्ण मोड़ है। इन दोनों पर धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक साजिश के आरोप साबित हुए हैं। साल 2019 में बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना ने इस मामले में केस दर्ज कराया था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित