आजमगढ़ , अक्टूबर 26 -- उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिला के महाराजगंज थाना क्षेत्र में रविवार को एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गयी।
म़तक की पहचान जजमनजोत गांव के निवासी त्रिभुवन पांडे (60) के तौर पर हुयी है। पुलिस के अनुसार, मृतक के पैर पर चोट के निशान पाए गए हैं, इसलिए इस घटना में हत्या की आशंका जातायी है ।
सूचना मिलते ही महराजगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने कहा कि मृत्यु के सटीक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। फिलहाल, पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। त्रिभुवन पांडे के दो पुत्र और पत्नी मौजूदा समय में दिल्ली में रहते हैं। इस घटना से पूरे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों ने पुलिस से इस मामले की गहन जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित