आजमगढ़ , नवंबर 11 -- दिल्ली में कार विस्फोट के बाद आजमगढ़ में भी हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है । उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक सुनील कुमार सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार द्वारा दिल्ली में हुए विस्फोट की घटना के मद्देनज़र कल देर रात ही सुरक्षा व्यवस्था की आजमगढ़ में व्यापक समीक्षा की गई।
इस दौरान उन्होंने आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर पैदल भ्रमण कर कानून-व्यवस्था, शांति एवं सुरक्षा की स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को पूर्ण सतर्कता एवं सक्रियता के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित