आजमगढ़ , दिसंबर 12 -- उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में एंटी करप्शन की टीम ने मार्टिनगंज तहसील के राजस्व निरीक्षक जयप्रकाश यादव को पांच हज़ार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।
एंटी करप्शन आजमगढ़ टीम के प्रभारी कमलेश कुमार पासवान ने बताया भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायतकर्ता अबूसाद अहमद ने अपनी शिकायत दर्ज कराई थी जिस पर एंटी करप्शन टीम ने कार्रवाई करते हुए मार्टिनगंज तहसील में राजस्व निरीक्षक (पट्टा बाबू) जयप्रकाश यादव को पाँच हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। टीम ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए दुबरा बाजार क्षेत्र में योजनाबद्ध तरीके से यह गिरफ्तारी की।
कमलेश कुमार पासवान के अनुसार, साहबाबाद पोस्ट नाहरपुर, थाना पवई निवासी राजस्व निरीक्षक जयप्रकाश यादव नीलामी द्वारा आवंटित पोखरे के पट्टे के स्वीकृति पत्र पर आदेश करने के एवज में शिकायतकर्ता अबुसाद अहमद से लगातार पाँच हजार रुपये की अवैध धनराशि मांग रहे थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित