आजमगढ़, अक्टूबर 13 -- उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करने का मामला उजागर हुआ है ।पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने सोमवार को बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर सभी तथ्यों की गहनता से जांच शुरू कर दी गई है और जांच रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी ।

श्री जैन के अनुसार जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सिंघवारा खास में आयोजित सत्संग के दौरान धर्म परिवर्तन का विवादास्पद मामला सामने आया। ग्राम महरुपुर निवासी अंशुल ने थाना महराजगंज में तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि सत्संग के दौरान कुछ लोगों ने उन्हें और अन्य ग्रामीणों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रलोभन दिया।

पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार, सत्संग आयोजन सूर्यभान शर्मा, उनकी पत्नी निर्मला शर्मा और पुत्र अंकीत शर्मा (अमन शर्मा) के घर पर हुआ। कार्यक्रम का संचालन रघुनाथपुर निवासी रामप्यारे गौड़ और उनकी पत्नी सुनीता ने किया। शिकायत पत्र के अनुसार सभा में उपस्थित लोगों से कहा गया कि यदि वे ईसाई धर्म स्वीकार करते हैं तो ईसाई धर्म से जुड़े स्कूलों और अस्पतालों में मुफ्त शिक्षा और इलाज की सुविधा दी जाएगी। अंशुल की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित