आजमगढ़ , नवम्बर 18 -- उत्तर प्रदेश की आजमगढ़ पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में दो बदमाश घायल होने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है ।

दोनों जिले में चोरी और लूटपाट की घटना को अजाम देने के लिए बिहार के एक गैंग के लिए काम करते हैं।

पुलिस ने इनके पास से दो अवैध देशी तमंचा, कारतूस,बिना नंबर प्लेट की एक मोटरसाइकिल बरामद किया है। दोनों घायल बदमाशों में एक बिहार का है और एक उत्तर प्रदेश का बताया गया है ।

आजमगढ़ सिटी पुलिस अधीक्षक मधुबन कुमार सिंह ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुये बताया कि गिरफ्तार त्रिभुवन सिंह उर्फ गोलू के विरुद्ध चोरी, लूट, धोखाधड़ी, सशस्त्र अधिनियम समेत नौ मुकदमे विभिन्न जिलों में दर्ज हैं। वहीं पंकज पासवान के विरुद्ध वाराणसी, चंदौली और अन्य जिलों में चोरी, लूट, फर्जीवाड़ा, गैंगस्टर और सशस्त्र अधिनियम के 19 मुकदमे दर्ज हैं। दोनों लंबे समय से सक्रिय आपराधिक गिरोह से जुड़े थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित